हूटूप गौशाला धाम सांसद संजय सेठ व सभी गौ सेवकों के प्रति किया आभार व्यक्त

रांची : हूटूप गौशाला धाम में 150 गौ सेवकों की उपस्थिति में लगभग 101 फलदार पौधे और वृक्षों का वृक्षारोपण, गौ माता का तिलक लगाकर पूजन एवं हरा घास, गुड़ चारा खिलाकर सेवा कार्य किया गया । रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा गोहाल का शिलान्यास कार्यक्रम एवं शीघ्र ही गौशाला धाम के लिए ट्रैक्टर की घोषणा की गई। गौशाला के विकास के लिए आपसी विचार- विमर्श एवं मंथन, आपसी मिलन कार्यक्रम के साथ सामूहिक भोजन प्रसाद का आनंद सभी लोगों ने मिलकर लिया। प्रकृति की गोद में बसा गौशाला धाम में बच्चों और महिलाओं ने भी भक्ति भावना के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया तमाम गो सेवकों ने गौ माता के सहयोग के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की जब जब माता का बुलावा आएगा आने का श्रद्धा भाव से नमन भी किया। धाम में उत्पादित आम एवं पौधों को भी प्रसाद के रूप में भी सभी भक्तों को दिया गया, तथा गौ माता के धाम में मां से आशीर्वाद लेते हुए निरंतर आने का और सहयोग देने की भावना के साथ भक्तों ने विदाई ली।
गो सेवको रतन जालान, पुनीत पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, मुकेश काबरा, वासुदेव भाला, प्रकाश काबरा, दीपक पोद्दार, अमित चौधरी, चंद्रकांत राय एवं संजय सर्राफ ने सांसद संजय सेठ एवं सभी गौ भक्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि पवित्र धाम जब-जब आवाज दे आप भक्त बन कर जरूर पधारे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *