झरिया,- असलम,अंसारी
झरिया। पानी की किल्लत से जूझते झमाडा उपभोक्ताओं द्वारा 9 जुलाई को धरना देने की अल्टीमेटम दिए जाने के बाद आज झमाडा के कार्यपालक अभियंता पंकज झा जोड़ापोखर थाना पहुंचे और पानी-बिजली उपभोक्ता मंच के सदस्यों से वार्ता की। थाना प्रभारी बिनोद उरांव की मौजूदगी में हुई वार्ता में उपभोक्ता मंच द्वारा छह सूत्री मांग रखी गई जिसपर उपर्युक्त फल के लिए कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह का समय लिया। जिसके आधार पर धरना कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की गई।
इधर, वार्ता के दौरान झमाडा के एसडीओ मनोज कुमार सिंह के खिलाफ सभी लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि जब से श्री सिंह झरिया का प्रभार संभाला है, तब से पानी की समस्या और विकट हो गया है। जलापूर्ति में पूरी तरह अक्षम इस अधिकारी का व्यवहार भी भीषण खराब है। एक तो वे उपभोक्ताओं का शिकायत सुनना नहीं चाहते ऊपर से रौब झाड़ते है। इस कारण लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिससे कभी भी विधि व्यवस्था बिगड़ सकता है। इसलिए उन्हें तत्काल झरिया क्षेत्र से हटाया जाए। श्री झा ने भी कहा कि उनके खराब आचरण की शिकायत हर इलाके से मिल रहा है जिसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दिया गया है।
उपभोक्ता मंच की ओर से सौंपी गई छह सूत्री ज्ञापन में प्रतिदिन पानी देने की मांग के अलावा दो वर्षों की भेजी गई एकमुश्त बिल में सब्सिडी के तहत आधा माफ करने, एसडीओ व वरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जामाडोबा जल सयंत्र व वितरण क्षेत्र का निरीक्षण करने, वैध उपभोक्ताओं की क्षेत्रवार सूची उपलब्ध कराने, जामाडोबा जल सयंत्र को मिल रही बिजली और सप्लाई की जा रही पानी सम्बंधी तीन माह का लॉग बुक की कॉपी उपलब्ध कराने तथा उपभोक्ताओं के लिए शिकायत पुस्तिका व व्हाट्सएप शिकायत कोषांग बनाने की मांग शामिल था।
वार्ता में उपभोक्ताओं मंच की ओर से किशोर कुमार, शुभाशीष रॉय, जयंत त्रिवेदी, सुनील मिश्रा, आरएन सिंह, रवि कुमार रवि, बापी घोष, मनोज कुमार सहित कई अन्य शामिल थे।