ए सी बी की टीम ने कोडरमा सहयोग सहायक निबंधक मिताली शर्मा दस हजार रुपये धूसर लेते गिरफ्तार किया

संवाददाता (रांची – देवेंद्र शर्मा

हजारीबाग) : हजारीबाग एसीबी की टीम ने कोडरमा जिला में तैनात सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक मिताली शर्मा को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम महिला अधिकारी को अपने साथ हजारीबाग ले गए। इस संबंध में एसीबी अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों मिताली शर्मा ने कोडरमा में एक संस्था ,कोडरमा व्यापार सहयोग समिति का औचक निरीक्षण किया था और कुछ गड़बड़ियां पाई थी। इसको लेकर मिताली शर्मा ने समिति से स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही स्पष्टीकरण से बचने के लिए ₹20000 बतौर घूस की राशि डिमांड की ,जिसके बाद समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव ने इसकी शिकायत एसीबी डीजी रांची को दी। डी जी के आदेश पर एसीबी हजारीबाग टीम ने मामले का सत्यापन किया ,जिसमें पाया गया कि मिताली शर्मा समिति से बतौर घूस ₹20000 रुपये मांग रही है ।सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने मामला दर्ज किया और मिताली शर्मा के विरुद्ध जाल बिछा दिया। निगरानी की टीम ने इसके लिए सात जुलाई का दिन तय किया और मिताली शर्मा को ₹10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।फिलहाल एसीबी की इस कार्रवाई से अन्य सरकारी विभागों में भी दहशत का माहौल है।मिताली शर्मा की कुछ माह पहले ही पहली पोस्टिंग कोडरमा में हूई थी ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *