संवाददाता (रांची)| राजधानी रांची के बी आई टी लालपूर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया ।संस्थान की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने वृक्ष लगाकर कहा की यह सेंटर शहर के बीच हैं इसलिए हम सब की जिम्मेदारी हैं कि आसपास के वातावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने में सहयोगी बने इसलिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहा है।उन्होने कहा कि जिस प्रकार धड़ल्ले से जंगलो को काटा जा रहा है और कंक्रीट का विस्तार हो रहा है उससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बढ गया है ।
जल संचय नही किये जाने पृथ्वी का सतह सुख रहा है।शहरी क्षेत्र में चारो ओर धड़ल्ले से बोरिंग कर जल प्राप्त करने से भी समस्या बढ रही है।जंगल की समाप्ति आने वाले समय में भयावह रुप लेगी ।शहर से वृक्ष का सफाया हो गया है।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने घर और आसपास दस वृक्ष लगाने चाहिए। खाली स्थान और मुख्य मुख्य पाओ पर भी वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। इस आयोजन में शामिल होते हुए डॉ प्रदीप मुंडा डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, डॉ तन्मय कुमार बनर्जी, शांतनु सिन्हा,सुश्री अरुणिमा अस्थाना ने भी वृक्ष लगाया।