धनबाद झरिया – असलम अंसारी
झरिया। कोलकाता के स्थित हत्यारा शरीफ मैं ईद-उल-जुहा पर्व के दूसरे दिन उर्स हजरत मौलाना शेख उल कुतुब मौलाना जान हसीन हमीद परोहा गहमरी रहमतुल्लाह आले की मनाई गई। इस मौके पर बिहार, बंगाल, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़, एवं बांग्लादेश ढाका के मोरी दान भाइयों ने इस मजलिस मैं भाग लेकर पुण्य का भागी बने। मालूम रहे कि उर्स उर्स पाक हजरत मौलाना से शेख उल निशा एक परोहा रहमतुल्लाह आले के शहजादे जा नसी हजरत मौलाना हमें हमीद परोहा रहमतुल्ला अलेह की याद में किया गया। हंस नती अंजुमन कमेटी की जानिब से चादर पेश किया गया। सभी लोगों ने मिठाई फातिहा पढ़ें। इस मौके पर गद्दी नशीन हजरत मौलाना फारूक रहमतुल्ला अलेह ने मेंबर शरीफ पर पहुंचकर मूवीरी दानों को कुरान शरीफ की तिलावत फरमाए। उन्होंने कहा है कि हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम के सुपुत्र इस्माइल अलैहिस्सलाम की नाम पर ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व की शुरुआत की गई। उन्होंने कुरान शरीफ की फजीलत बयान फरमाए। एवं दिन एवं दुनिया की बातों पर चलते हुए आखरी समय में सबको मौत का मजा चखना होगा। सबों को एजाज की रोशनी पर चलना होगा। कोलकाता स्थित हत्यारा शरीफ मैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद पर्व के दूसरे दिन पुरुष पाठ किया गया। इस मौके पर दूरदराज के बाबा को चाहने वाले मुरीद आने वाले हजरात पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। इस मौके पर अंजुमन कमेटी हंस नाती अंजुमन के सचिव चांद भाई के अलावा हाफिज इमामुल इस्लाम, नूरुद्दीन भाई, नाजिम भाई का एवं अंजुमन के सभी लोगों का भरपूर सहयोग दिया है। इस मौके पर असलम पत्रकार भी पहुंचकर समाचार संकलन किया है।