बेंगाबाद संवाददाता : मृगेंद्र सिंह
प्रखंड के करमजोरा मोड़ में शुक्रवार को 169 वां हुल दिवस पर सिदो कांहो व चांद भैरव को याद किया गया ! मोके पर गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद , पूर्व प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव , सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल , दिनेश यादव , केंद्रीय कार्य समिति सदस्य नुनूलाल मरांडी , बीसुत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर , मो सिराज , देवान वेसरा , अब्दुल गनी उर्फ टिंकु , विपिन सिंह , ताराजोरी मुखिया प्रतिनिधि रमेश वेसरा , मो शमीम , नुनुलाल मुर्मू , रंजीत मरांडी , मेराज आलम आदि ने संयुक्त रूप से शहीदो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !मौके पर गांडेय विधायक डाॅ सरफराज अहमद ने कहा की देश की आजादी में संतान विद्रोहियों की अहम भुमिका रही ! शहीदो के बताये गये एक एक बातो को याद करना है और उसी रास्ते पर चलना चाहिए वहीं उन्होंने आदिवासी समाज एकजुट कैसे रहे इसपर विस्तार चर्चा की ! वहीं केंद्रीय कार्य समिति सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा आज आदिवासियो को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है तभी इन विभुतियो का सपना साकार होगा ! आदिवासियो को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ! वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो ने बारी बारी से अपनी अपनी बातो को रखा ! मौके पर आदिवासी समाज के अलावे सभी वर्ग के लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया !