धनबाद। 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के विद्यालयों, बैंकों सामाजिक संस्थाओं के साथ लोगों ने अपने घरों पर योग किया। नेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जज व योग शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि योग को अपनाने की जरूरत है और इसे हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी उल्लेख किया गया है। वर्तमान में इसकी महत्व बढ़ जाती है कि हमारा दैनिक जीवन थोड़ा अस्त व्यस्त सा हो गया है और खान पान में असंतुलन आ गया है। योग कट के हम अपने दैनिदिक जीवन को सरल बना सकते हैं। प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज योग शिक्षा का हिस्सा ही नही वरण रोजगार का साधन भी बनता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छोटे बच्चो के साथ बड़ों ने भी मनोयोग से योग किया। योग को अपनाकर जीवन को सुगम व लंबा किया जा सकता है और आज 180 देशों में योग मनाया जा रहा है और पूरे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।