भुली। धनबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद हारून कुरैशी का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। हारून कुरैशी पिछले कुछ समय से रक्तचाप व शुगर की बीमारी से ग्रसित थे। शुक्रवार की शाम हारून कुरैशी नियमित अपना दवा का सेवन किया। जिसके तुरंत बाद ही हारून कुरैशी की तबियत बिगड़ी और अपने आवास पर ही निधन हो गया।
हारून कुरैशी की पत्नी तरन्नुम वारसी धनबाद नगर निगम में निवर्तमान पार्षद हैं।
हारून कुरैशी की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू आज़ाद नगर स्थित आवास पहुंचे व शोक व्यक्त किया। कांग्रेस नेता अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने बाजी हारून कुरैशी की मौत पर चिंता जताई और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हँसमुख स्वभाव के धनी हारून कुरैशी का यूँ चले जाना मर्माहत कर गया। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने भी हारून कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मिलनसार प्रवृति व भावुक स्वभाव के धनी हारून कुरैशी का यूँ चले जाना दुःखद है।