गम्हरिया। कल तक रात 9 बजे तक गुलजार रहने वाला गम्हरिया बाजार को 8 बजे के बाद सन्नाटा छा गया। हाट बाजार परिसर से लेकर सड़कों पर पलभर में ही सन्नाटा छा गया। दुकानों के शटर 8 बजते ही धड़ाधड़ बंद होने लगी। बाजार करने आये लोग बैरंग अपने घरों को लौटने लगे। गुरुवार को ठीक 8 बजे गम्हरिया बाजार का यह दृश्य था। अनुमंडकाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में रात के ठीक आठ बजे भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ जब बाजार में जांच करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। दुकानें सील एवं कोविड अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज से बचने के लिए यह स्थिति उत्पन्न हुई। इस दौरान मास्क जांच में धराये कई युवकों से उठा बैठक कराया गया। इस दौरान सीओ मनोज कुमार, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
प्रशासन की नींद हराम
जिले में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की नींद हराम हो गयी है। गम्हरिया क्षेत्र में बेपरवाह होकर देर रात तक दुकान एवं होटल खुले रहने की सूचना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कई दुकानदारों को जमकर फटकार लगाया। किराना दुकान एवं होटल में दबिश दी। बुधवार को आदित्यपुर में प्रशासन की कार्रवाई के बाद गुरुवार को गम्हरिया में देर रात तक वरीय अधिकारियों की टीम डटे रहे।
रामचंद्रपुर में आज से सब्जी बाजार
एसडीओ ने बताया कि कल से गम्हरिया बाजार के वजाय पूर्व की भांति रामचंद्रपुर मैदान में सब्जी की बाजार लगेगी। उसी प्रकार आदित्यपुर का जय प्रकाश उद्यान में लगाया जाएगा। बताया कि गम्हरिया सर्विस रोड में एक भी दुकानें नहीं लगेगी। आदित्यपुर थाना पुलिस को यह दायित्व दिया गया है कि कल सुबह से यहां कि दुकानों को रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान में भेजने में मदद करे।