- झरिया,असलम,अंसारी
- झरिया। शकुन्तला मेहता 72 वर्ष के निर्धन पर मोहलवनी घाट पर दाह-संस्कार की रस्म निभाने और मुख्य में अग्नी दान देने छोटे पुत्र रवि कुमार ने किया।
मोहलवनी घाट पर दाह-संस्कार स्थल पर अन्य पुत्र, परिवार ,रिस्तेदारो ने बडी संख्या मे भाग लिए। धनबाद एस एस पी संजीव कुमार की मां शकुंन्तला मेहता के निर्धन पर पत्नी, बच्चो के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति घाट पर उपस्थित होकर दाह-संस्कार की साक्षी बने ।
उपायुक्त संदीप सिंह, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, रविन्द्र वर्मा,बाघमारा , धनबाद, निरसा, सिन्दरी,डी एस पी के अलावे पुरे जिले के थाना प्रभारी,इंस्पेक्टर व उंच्च अधिकारी, और छोटे बडे अपसर इस दाह-संस्कार में भाग लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक शकुन्तला मेहता की आत्मा को शान्ति और स्वर्ग मे जगह दे।
Categories: