धनबाद संवाददाता -योगेंद्र कुमार
धनबाद। धनसार थना के समीप झरिया मुख्य मार्ग पर अचानक स्कूटी पंचर हो जाने के कारण स्कूटी सवार दो महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं जिससे दोनों महिला को काफी चोट आई पीछे बैठी महिला के सर तथा चालक महिला के बाए हाथ मे चोटे आई हेलमेट लगाने के कारण गंभीर चोटे नहीं लगी
Categories: