कतरास। शहिद कॉम गुरुदास चटर्जी के 21 वे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया मासस के पंचायत नेता एवं साथी गण मौजूद थे ।साथ ही साथ मासस के हलदर महतो ने डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को भी याद किया एवं जयंती मनाया।
गुरुदास जी एवं बाबा साहेब को याद करते हुऐ युवा नेता ने कहा कि इस सरकार में पढ़ाई से ज्यादा चुनाव को महत्व दिया जा रहा है । समारोह में
मुख्य रूप से परस बनिया पंचायत के सरपंच राजा राम रजक(भानु) विक्की पंडित(मायुमो),मंगल महतो,रोहित महतो,दीपक महतो,पवन श्रीवास्तव,मंटू पाल,राजू पाल,कमलेश पासवान,अमित मंडल,फागु सिंह,उत्तम प्रमाणिक,राजा राम गुप्ता,रतन दास, परमेश्वर रवानी,मोहन महतो,इत्यादि कॉमरेड साथी मौजूद थे।
Categories: