धनबाद / भुली। भुली ई ब्लॉक मार्केट में युवा जन सहयोग समिति के सदस्यों ने कोरोना से जंग में बचाव को प्राथमिकता देने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और मास्क का वितरण किया। युवा जन सहयोग समिति के मुकुंद कुमार ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना से जंग जितने में मददगार साबित हो सकता है। मुकुंद कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर ने लगभग पूरे देश को चपेट में ले लिया है और धनबाद का भुली भी इससे अछूता नही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और इससे बचने के लिए मास्क की अनिवार्यता, शारीरिक दूरी, सेनिटाइजर का नियमित प्रयोग व खानपान में संयम से ही बचाव संभव है।
मौके पर गौतम किशोर, प्रिंस झा, संजीव कुमार, संजय कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, पीयूष कुमार, सुनील कुमार, प्रगट सिंह, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।