कतरास.श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर राजातालाब के वार्षिकोत्सव पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया.स्मीता एवं रुपसा ने कालो भोमोर गुन गुन….गीत पर रिकॉर्डिंग डांस कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया इसके अलावा स्वाति कुमारी एवं श्रेया दे ने कोमला नृत्य कोरे…रिकोर्डिंग डांस कर दर्शकों के बीच अपना स्थान बनायी. गोलू एवं गुमला की जोड़ी ने चल मुसाफिर चल जब तक रात ना हो जाए, गम की आग से चलता जा, सर पर अपनी लाश उठा चलता जा, इस दुनिया से दूर निकल चलता जा… के रिकॉर्डिंग गान पर शानदार अभिनय किया दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. इसके अलावा बाल कलाकार स्मृति चंद्रा, राधा दत्ता, धारा कुमारी, विस्ती मोदक, रिया सेन,गोलू, रूपा चंद्रा आदि बाल कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी.मौके पर डॉ स्वतंत्र कुमार, अमर सेन,दिगाम्बर लाहकार, राजकुमार प्रमाणिक, अमर सेन,निरंजन महतो, लालू महतो, जतिन चक्रवर्ती, धनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.