गया जिला के आमस ब्लॉक के हटवरिया गांव का दौरा किया गया गया जिला नवनिर्वाचित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन के द्वारा जहाँ कल आंधी मे कई घरो मे आग लग गई थी। जहाँ किसानों का काफी नुक्सान हुआ वहा के उपस्थिति पड़ित परिवार जनो से मुलाक़ात किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के पदाधिकारीयों से बात किया और आग जनि से पड़ित परिवार के लोगो मदद करने का अनुरोध किया तत्कालीन पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध करवाने को आमस के BDO साहब और शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर तत्काल राहत समाग्रीह उपलब्ध कराने को कहाँ है इसपर पदाधिकारीयों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ित परिवार को 6 घंटे मे सामग्रीह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है ।
Categories: