बलियापुर : बलियापुर प्रखंड के कुलूडीह गांव में स्व.बबलु महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, उजाला स्पोर्टिग क्लब कुलूडीह के तत्वधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 वाँ दिवा–रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी और मुखिया अंजना देवी ने किया। सर्व प्रथम अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेल भावना के तहत ही खेल को खेलें। टूर्नामेंट का पहला मैच उजाला स्पोर्टिग क्लब और एमसीसी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें उजाला क्लब विजयी रहा। मौके पर स्वपन कुमार महतो, राजेश महतो, सुनील महतो, राजकुमार महतो, रवि महतो, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे। मैच को सफल बनाने में दिनेश महतो, गंगा राम महतो, अनिश महतो, मनोज महतो, पुरन महतो, छुटकू, टीटू, संदीप, उदय, राहुल, विकास, मिथुन, राजेश, विजय, परेश, अजय आदि का योगदान सराहनीय रहा।