झरिया,- असलम,अंसारी
झरिया। कोलाचल में हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व मनाया गया। झरिया ऊपर कुली नूरी मस्जिद बड़ी मस्जिद शमशेर नगर भागा बाजार , बरारी मैं 2 जमात मैं नमाज अदा की गई, पहली जमात हाफिज मुख्तार साहब पेश इमाम नमाज पढ़ाई दूसरी जमात में हाफिज मिराज साहब ने नमाज पढ़ाई। बरारी के लोगों ने ईद की नमाज अदा किए उसके अलावा पूरी शांति पूर्वक ईद नमाज पढ़ें इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से मिलकर ईद मुबारक पेश किए वही हिंदू भाइयों ने भी ईद मुबारक सभी भाइयों को मुबारक पेश किए और शुभकामनाएं दिए। कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को ईद पर्व पर मुबारक बाद पेश किए। बच्चों में काफी दुख खुशी देखी गई। मजोड़ापोखर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद उल फितर कि नमाज़ पढ़ने के लिए घरों से निकल कर मस्ज़िद व ईदगाहो पहुंच कर नमाज़ अदा कि और अपने मुल्क के अमन व चैन के लिए दुआ मांगी नमाज़ के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगा कर ईद कि मुबारक बाद दी। क्षेत्र के रमजानपुर ,फुसबंगला में नमाज़ अदा किया गया वही नोनिकडीह, जामाडोबा, आलमनगर,डिगवाडीह, बरारी,भागा, जीतपुर के मस्ज़िद में नमाज़ अदा किया गया व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी बिनोद उरांव दलबल के साथ मैजूद थे