अग्नि से सुरक्षा में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि-जीएम


गम्हरिया। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के जीएम शरद शर्मा ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा का मूलमंत्र है, जिसे घर से लेकर कार्यस्थल तक प्रत्येक व्यक्ति को अनुपालन करना चाहिए। टीजीएस टाउनशिप के तत्वावधान में गम्हरिया क्लब में गुरुवार को आयोजित सुरक्षा सप्ताह पर उपस्थित कंपनी की गृहणियों एवं महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि अग्नि से सुरक्षा में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है। कहा कि खाना पकाते समय थोड़ी सी जागरूकता बरत कर न सिर्फ गैस की बचत की जा सकती है बल्कि खतरों से भी बचा जा सकता है। इस दौरान किचन की खिड़कियां खुलीं रखें तथा खाना बनाने के बाद गैस बंद करना न भूलें। बताया कि हर माह चूल्हे व पाइप की जांच पड़ताल करानी चाहिए, जबकि छह माह बाद पाइप बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को माचिस, बिजली की सामग्रियों, घरेलू गैस समेत वैसी सभी ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखते हुए स्वंय सतर्कता बरतने का प्रयास करें। इस अवसर पर टीजीएस सिक्युरिटी एवं सेफ्टी विभाग की ओर से सुरक्षा पर मॉक ड्रील कर गृहणियों को बचाव करने की भौतिक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर एडमिन एंड टाउनशिप संजय सिंह के विशेष प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर मैनेजर सिक्युरिटी बिमलेश कुमार राय, अनिल शर्मा, अवधेश पांडेय, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *