गया। गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा बताया गया कि आपदा विभाग एवं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के आलोक में गया नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के तत्काल 13 स्थानों पर नागरिकों के लिए ठंडे पानी के पंशाला की व्यवस्था कराई गई है ।सिकरिया मोड़ बस स्टैंड,गया कॉलेज मोड़ पर,रामपुर मध्य विद्यालय के पास,दयाल पेट्रोल पंप के पास, सरकारी बस स्टैंड के सामने,मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास, गांधी मैदान रैन बसेरा न. 2 के पास, गांधी मैदान रैन बसेरा न. 04 के पास, पिलग्रिम अस्पताल के गेट के पास,नई गोदाम मोड़ के पास,किरानी घाट पेट्रोल पंप के पास,मुफ्फसिल मोड़ के पास,पंचायती अखाड़ा। इसके अतिरिक्त और स्थानों पर पंसाला की व्यवस्था किया जा रहा है
नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई की नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं एवं लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।