दलित शोषण मुक्ति मंच का 20 – 21 अप्रैल को दिल्ली में बैठक

झरिया,- असलम,अंसारी

झरिया। दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव शिव बालक पासवान तथा केन्द्रीय कमिटी सदस्य -सह-झारखण्ड राज्य के राज्य महामंत्री दिनेश रविदास ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दलित शोषण मुक्ति मंच की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक 20- 21 अप्रैल -2023 को दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में होने जा रही। द्बय नेतृत्वकर्ता साथी बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये । इस केंद्रीय कमेटी की बैठक में मुख्य एजेंडा देश में दलित,आदिवासी,पिछडों एंव गरीबों पर बढते हमले एंव उनके अधिकारों पर हो रहे हनन सहित अनेक मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी । इस बैठक मे केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष एंव रणनीति पर भी व्यापक चर्चा होगी । इस राष्ट्रीय बैठक में पूरे देश से चुने हुए मात्र 58 सदस्य भाग लेगें जो प्रत्येक राज्यों से शामिल होंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *