गया। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा गया नगर निगम के लिए तैयार किए जा रहे नगरीय आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा चयनित सीड्स टेक्निकल सर्विस के कंसलटेंट ,नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता उपस्थित थे। शनिवार के बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु एवं हीट वेव के मद्देनजर क्रिटिकल वार्ड जिनका जिन का जलस्तर कम हो गया है पर विशेष चर्चा की गई एवं समाधान पर विचार किया गया है। तदोपरांत वर्ष 2016 के बाढ़ की स्थिति की पुनरावृति ना हो इस हेतु अर्बन फ्लड मैनेजमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई है। प्रतिवर्ष लगने वाले पितृ पक्ष मेला मैं क्राउड मैनेजमेंट हेतु सभी इंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर विचार विमर्श किया गया है जिससे आने वाले भविष्य में पितृपक्ष मेला के दौरान किसी भी प्रकार की भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो। शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और मॉल सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट आदि में अग्निकांड से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय पर भी विमर्श किया गया है। अंत में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।