कांड्रा। श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा में आयोजित 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन का आज घुलट के साथ हुआ समापन,भक्तिमय वातावरण में हरे कृष्ण हरे राम से गूंजा क्षेत्र, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल हुईं शामिल। हर साल की भांति श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का आज समापन हो गया.हर साल की भांति श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया था,
जिसका आज घुलट के साथ समापन बुधवार को किया गया . जिसमें मुख्य रूप से डुमरा पंचायत के ग्रामीण एवं गण्यमान लोग शामिल हुए. कलश यात्रा कीर्तन स्थल से प्रारंभ हुई. बाजे-गाजे के साथ कुंवारी कन्याओं ने डुमरा हरिकीर्तन मंदिर से गांवो के स्थानों का भ्रमण कर डुमरा गांव स्थित भांगा तालाब में नाचते गाते कलश का विसर्जन किया गया.
वहीं समापन के मौके पर बस्ती वासियों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशियां बांटी . इसके साथ ही कीर्तन मंडली और बस्ती वासियों ने पूरे बस्ती का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर लौटकर प्रसाद का वितरण किया गया .
इस कार्यक्रम के समापन में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए गांव की सुख शांति और समृद्धि के लिए मंगल कामना की. तीन दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड कीर्तन में श्रद्धालु उमड़ पड़े. हरे राम, हरे कृष्णा के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा,वहीं आज अखंड हरिकीर्तन का आज घुलट के साथ आज समापन किया गया.
समापन के मौके पर कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने हरि कीर्तन का शांतिपूर्वक समापन के लिए बस्ती वासियों का आभार जताते हुए सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि हर साल की भांति श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था. जिसका आज समापन हो गया.उन्होंने कहा कि हरि संकीर्तन के आयोजन से डुमरा ग्राम के साथ साथ आस पास का इलाका भी भक्तिमय हो उठा. सभी श्रद्धालु हरि संकीर्तन में डुबकी लगाएं. वहीं हरि कीर्तन को सफल बनाने में मुख्य रूप से वही कलश यात्रा में मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल,ग्राम प्रधान दिलीप मंडल,कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप मंडल,प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय सुड़ी समाज अमिन मंडल,सुमित मंडल,देवेन्,मंडल,राजेन मंडल.मकरू सरदार,विक्की मंडल,राजन मंडल,अर्जुन मंडल,राहुल मंडल,बिट्टू मंडल का काफी योगदान रहा.