धनबाद / निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के मिहलीडीह में व्यवसायिक प्रतिष्ठान वेलकम बाजार का उद्घाटन ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। मौके मोहलीडीह का पूर्व मुखिया मो. आजाद, पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल संचालक मो. तारिक, मो मुन्ना मास्टर आदि मौजूद थे।
मोहम्मद तारिक ने बताया कि भुली तेतुलमारी के बीच कोई बड़ा बाजार नही था जिससे स्थानीय लोगों को बाहर जाना पड़ता था। वही अब नजदीक में ही सभी जरूरी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध होगा।
Categories: