निचितपुर। ईस्ट बसूरिया सेक्टर 3 में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन बीसीकेयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुलाल चंद्र बाउरी के अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए दुलाल चंद बाउरी ने कहा कि ईस्ट बसूरिया कोलियरी अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय रैयतों को मुवावजा व स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को प्रबंधन द्वारा गंभीरता से नही लिया गया व वार्ता नही होने की स्थिति में 6 अप्रैल को कंपनी का चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है।
दुलाल चंद्र बाउरी ने चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
वहीं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो ने प्रबंधन पर बेरोजगार युवकों व रैयतों का हकमारी का आरोप लगाया और कहा कि रैयतों व बेरोजगार युवकों को रोजवार दिए बगैर एक ढेला भी उत्पादन नही होने देंगे। 6 अप्रैल को चक्का जाम आंदोलन को युवा साथी सफल बनाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए टेकलाल महतो व क्षेत्रीय सचिव भोला चौहान ने आंदोलन की सफलता के लिए जन सम्पर्क चलाने व बडी संख्या में आंदोलन में भाग लेने की अपील की।