धनबाद / भूली। नागरिक संघर्ष मोर्चा के भुली नगर की बैठक में प्रमोद पासवान के अध्यक्ष बनने पर समिति सदस्यों डॉ बालेश्वर कुशवाहा, जगदीश प्रसाद राय, अमरजीत सत्यम ने प्रमोद पासवान को बधाई दी। वहीं प्रमोद पासवान ने कहा कि नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा दिया गया नव दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक किया जाएगा। प्रमोद पासवान ने कहा कि नागरिग सुविधा के प्रति लोग जागरूक हो। आम लोगों को मिलने वाला सुविधा के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। जानकारी हासिल कर उसका हिस्सा बनना होगा और योजनाओ का सदुपयोग करना होगा।प्रमोद पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना गाइडलाइंस का पालन के साथ बैठक आयोजित की गई थी। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा हर स्तर पर कार्य करेगी। और जल्द ही नागरिक संघर्ष मोर्चा भुली नगर कमिटि की घोषणा कर ली जाएगी।