गया। गया में बिते शुक्रवार को गया जिला जदयू के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वo सुनील सिंह जी की गोली मारकर हत्या कर दीया गया था आज उनके शोकाकुल परिवार से उनके घर पर मुलाकात कर शोक प्रकट करते हुए दुखद घटना की जानकारी प्राप्त करते सांसद विजय कुमार गया सांसद ने कहा कि हर सम्भव मदद किया जाएगा और हत्यारे कि जल्द गिरफ्तारी हुई है और जो भी संप्लिपत हैं उसे गिरफ्तार किया जाए।
Categories: