कतरास। धनबाद मुख्यमार्ग पंजावी मोड के पास पूर्व मध्य रेलवे ओवरब्रिज धनबाद रांची रूट पर पोल संख्या D 23 और 25 के बीच अवस्थित रेलवे पुल के सिमेन्ट के गाटर गिरने से धनबाद कतरास के बीच यतायात बाधित हो गया गनीमत रही की उस समय कोई गाडी पुल से क्रोस नही कर रही थी अन्यथा कोई बडी घटना घट सकती थी जब स्थानिय लोग जव पुल के नीचे रोड पर गाटर देखा तो झ्सकी सुचना धनबाद मंडल के वरीय अधिकारी को दी रेलवे के अधिकारी का कहना है।कि कोई बडी गाडी क्रोस करते समय पुल के उपरी हिस्सा से टकराकर गाटर नीचे गिर गया जबकि स्थानिय लोगो को कहना है कि रात करीब 3.50 के लगभग एक टैलर गाडी पर रखे JCB के अधिक उचाई के बजह से ही रेलवे पुल का गाटर गिरा स्थानिय लोग का कहना ये भी है कि पुल की मरम्मति दो साल पहले ही हुई थी वैसे इस पुल की स्थिति काफी जर्जर है वैसे जब इस पुल का निर्माण हुआ होगा तो धनबाद राँची रेलवे ट्रेक पर बहुत कम रेलवे का परिचालन था लेकिन वर्तमान मे लगभग 26. जोडी ट्रेन एक्सप्रेस लोकल का परिचालन होता उस हिसाब से अगर वर्तमान परिस्थिति को देखा जाय तो रेलवे पुल पर परिचालन का भार अधिक है इस पर रेलवे के वरीय अधिकारी को ध्यान देना चाहिए नही तो अभी तो रेलवे का गाटर ही गिरा है कही रेलवे पुल ही नही ढह जाए.