भुली। भुली क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार भुली पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। मंगलवार को भुली ओ पी में जो हंगामा हुआ यह पुलिसिंग सेवा पर कलंक जैसा है। यूथ कांग्रेस के धनबाद जिला उपाध्यक्ष सावन सुमन भुली क्षेत्र में अवैध कोयला से हो रही परेशानी के सबब एक आवेदन देने भुली ओ पी गए गए थे। भुली ओ पी में पदस्थापित एएसआई धनंजय कुमार को जब आवेदन दिया गया। तो अवैध कोयला का जिक्र देख आग बबूला हो गया और सावन सुमन के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसके बाद सावन सुमन के समर्थकों ने पुलिस के व्यवहार के खिलाफ हंगामा कर दिया।
सावन सुमन ने एएसआई धनंजय कुमार की शिकायत भुली ओ पी प्रभारी नंदू पाल से लिखित रूप में की है।
यूथ कांग्रेस के धनबाद जिला उपाध्यक्ष सावन सुमन ने बताया कि भुली पुलिस के एएसआई धनंजय कुमार का व्यवहार अभद्र था अवैध कोयला का जिक्र देख बौखला कर बोला कि मैं अवैध कोयला का धंधा करवाता हूँ एसएसपी को जाकर बोल दो मेरा कोई कुछ उखाड़ नही पायेगा। यह व्यवहार भुली पुलिस का ठीक नही है।
सावन सुमन ने बताया कि धनंजय कुमार की शिकायत भुली ओ पी प्रभारी नंदू पाल से की है। मवर कोई ठोस कार्यवाई नही होती है तो उच्च अधिकारियों तक मामला को रखने का काम करेंगे। अब देखना है कि भुली ओ पी प्रभारी अपने एएसआई के खिलाफ क्या कार्यवाई करने की अनुशंसा करते हैं।
ज्ञात हो कि भुली के आम बागान रेलवे किनारे, न्यू बी टाइप के समीप विद्यापति भवन के टूटे हुए चारदीवारी के पास और भुली ओ पी के समीप अम्बेडकर नगर, भुली बस्ती से रोजाना अवैध कोयला का कारोबार किया जाता है।