पाइप लाइन बिछाने के दौरान काटे जाने वाले सड़कों का बुडको एवं आर० सी० डी० के अभियंता करें समीक्षा

गया।जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में गया शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु बिछाया जा रहे पाइपलाइन के अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई है।
जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि बुडको द्वारा पाइपलाइन बिछाने हेतु जितने भी सड़के काटे गए हैं। तेरह फरवरी तक हर हाल में आरसीडी रिस्टोर करवाना सुनिश्चित कराएं। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि पाइप लाइन बिछाने हेतु जो भी सड़क के काटे जाएंगे ,उसी समय में साथ ही मरम्मत करवाने का निर्देश दिए गए हैं। आरसीटी को कहा कि कम से कम मोरम डालते हुए सड़क को मोटरेबल बनावे। जिससे आवागमन सुचारू रह सके।
बुडको को निर्देश दिया कि जैसे ही सड़के काटी जा रही, उसकी मरम्मत के साथ आरसीडी विभाग को एनओसी देते रहें जिससे आरसीडी विभाग काटी गई सड़कों को साथ साथ मोटरेबल बना सके। आगे कहा कि वुडको के कार्यपालक अभियंता एवं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता के आपस में समन्वय में कमी रहने के कारण सड़को की मरामति काफी धीमी है।जिसके कारण आम लोगो को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि पटना गया की मुख्य सड़क जो रामशिला रोड एवं कर्बला के पास सड़क जर्जर होकर गढ़े में तब्दील है एवं पानी लीकेज भी है। उसे और अधिक मैन पावर लगाते हुए सड़क को मरम्मत करवाये। इसके साथ ही आरसीडी को निर्देश दिया कि जिन जिन पैच का कार्य पूर्ण होते जा रहा है वहां मोरम बिछाते हुए मोटरेबल बनाते चले, जिससे यात्रियों को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े। चांद चौरा कोइरी बारी से चांद चौरा वाली सड़क, ज़िला स्कूल से चांद चौरा होते हुए मंगलागौरी जाने वाली सड़क, विष्णुपद थाना से बाईपास सड़क, रामसागर तालाब से डॉक्टर जयदेव पथ, माड़नपुर अक्षय वट से नैली रोड, चांद चौरा से आई डी एच हॉस्पिटल रोड, मंगला गौरी से चांद चौरा गोदावरी रोड सड़क आज की तिथि में काफी खराब स्थिति में है। आम जनता को इस सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है जिसके कारण जाम एवं यातायात की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इसपर सख्त निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि 18 फरवरी को प्रस्तावित है इसे लेकर हर हाल में 13 फरवरी तक इन सभी सड़कों को मरम्मत करवाएं और वर्तमान में नया अब कोई भी सड़क को काटने की अनुमति नही है।
शनिवार को गया शहर में खास्ता हाल को गम्भीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने वुडको एवं आरसीटी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दोनों पदाधिकारी काटे जा रहे सड़को एवं मरम्मत किये जा रहे सड़को का प्रतिदिन साथ मे रहकर तेजी से सड़क को रिस्टोर कराने का कार्य करें।कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि यदि किसी स्थान से लीकेज की सूचना मिलती है उसे प्राथमिक पर तुरंत लीकेज को ठीक करवाएं। इसअभियान चलाकर सड़कों को ठीक करावे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *