बलियापुर : इस वर्ष कम बारिश के चलते बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों में जहां कुआं, तालाब, जोड़िया सुख रही है, वहीं दूसरी और पेयजल की समस्या से भी जन मानस चिंतित है। इसको लेकर पेयजल और स्वच्छता विभाग की और से बन रही जलापूर्ति योजना जिससे क्षेत्र के 23 पंचायतों के विभिन्न गांवों में जलापूर्ति होनी है। जलापूर्ति योजना फेज वन में 13 पंचायत और फेज 2 में 10 पंचायतों में जलापूर्ति होना है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप प्रमुख आशा देवी महतो को जनता ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। उप प्रमुख आशा देवी महतो ने वहीं से दूरभाष से संबंधित पदाधिकारियों से बात की और शीघ्र जलापूर्ति योजना को चालू करने की बात की। विभाग के पदाधिकारियों ने फेज वन के जलापूर्ति को एक सप्ताह में चालू करने की बात कही तथा फेज टू से संबंधित कर्मियों से बात करने पर मार्च तक पानी आपूर्ति करने की बात कही। उप प्रमुख आशा देवी महतो ने सभी जनताओ से शीघ्र ही पेयजल समेत अन्य समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।