धनबाद। भाजपा आज 41 वां स्थापना दिवस मना रहा है और भाजपा हमेशा से मानवतावादी विचारधारा के साथ काम करती आ रही है। उक्त बातें। धनबाद शहरी भाजपा जिला के सह कोषाध्यक्ष रजनीश तिवारी ने कहा। रजनीश तिवारी ने कहा कि समाज के आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्मान की रक्षा सुरक्षा और कल्याण को लेकर भाजपा काम कर रही और आगे बढ़ रही है। कभी भाजपा के दो लोकसभा सदस्य होने पर हंसी उड़ाई गई थी आज वही भाजपा भारत को विश्व पटल पर मजबूती से अपनी बातों को रख पा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेहतर तरीके से संभव हो सका है।
रजनीश तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद एक एक व्यक्ति के सम्मान व सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान योजना हो या जनधन योजना, उज्ज्वला योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना या फिर शौचालय योजना सभी आम आदमी को सम्मान के साथ जीवन जीने का हौसला देता है।
वर्तमान में जब भाजपा अपना 41 वां स्थापना दिवस मना रहा है वही आम आदमी नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अपने को सुरक्षित व संम्मानित महसूस कर रहा है। भाजपा के स्थापना दिवस ओर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।