पाकुड़: कोविड-19 वैक्सिनेशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने महेशपुर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र, शहरग्राम वैक्सीनेशन सेंटर केंद्र का निरीक्षण किया तथा चल रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने शहरग्राम में लाभुक के घर घर जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में बतलाया और लाभुकों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान निकाला और उपस्थित लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टीका लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। टीका बिल्कुल सुरक्षित है टीका लेने से ही आपलोग सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़े एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने कहा कि टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा रहा है। सभी लाभुकों को उनकी बारी आने के पश्चात ही टीका लगाया जा रहा है। कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं कारगर है। अफवाहों में न पड़ें, अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। मौके पर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, जिला जनसंपर्क के कर्मी दीपाली साह एंव प्रीतम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।