पाकुड़: महेशपुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह मंगलवार को महेशपुर-पाकुड़िया मार्ग पर गस्ती के दौरान 4 बाइक मे लदा 6 बोटा कीमती लकड़ी जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी श्री मिश्रा पाकुड़िया रोड़ पर गश्त कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की 4 बाइक में लकड़ी लादकर कोयला तस्कर हाथीमारा कनकपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी की और हाथीमारा के पास बाइक एवं लकड़ी का बोटा जप्त कर महेशपुर थाना ले आई। हालांकि लकड़ी तस्कर बाइक छोड़ भागने में सफल रहे।
Categories: