संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे
चकाई :अशोका अस्पताल चकाई में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग जमुई द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सह मॉकड्रिल किया गया. जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे जमुई अनुमंडल अग्नि समालय पदाधिकारी अनुप कुमार शर्मा ने बताया कि आग से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान लगातार अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है इसी के तहत अशोका अस्पताल के कर्मचारियों से मिलकर आपातकालीन स्थिति में आग लगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई जिससे आपात स्थिति में अस्पताल के कर्मचारी खुद से भी आग पर काबू पा सकते हैं इस दौरान श्री शर्मा ने कर्मियों को आग बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी कर्मियों को दी एवं मॉकड्रिल कर आग बुझाने का कला भी सिखाया गया इस मौके पर अस्पताल के डॉ0 चंदन कुमार रामदेव रावत गिरधारी यादव मो0 समर सदाब करण कुमार कुंदन यादव चंदन कुमार सोनू कुमार श्याम कुमार सरवन कुमार यदुनंदन कुमार टेकनारायण कुमार सूरज कुमार नूतन कुमारी मरियम किस्कु सहित मौजूद थे