गया।शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान के स्टेडियम में 74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर गया जिले के प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने ध्वजारोहण किया गया है।आज ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड की सलामी ली गई है। इस मौके पर आईजी छत्रनिल सिंह, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित अन्य मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को 74वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी है। आगे कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था, हम उन महापुरुषों के प्रति नमन करते हैं।जिन्होंने लोगों की मौलिक अधिकार के लिए संविधान लागू किया गया है। आगे
मंत्री ने कहा कि गया जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास हो रहा है। यह जिला सरकार के विभिन्न योजनाओं से विकास कार्य तेजी होता रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, विभिन्न पेंशन योजनाएँ, बोधगया में करोड़ों की लागत से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र सहित अन्य विकास कार्य के लिए यह जिला अग्रसर है। और झाकी भी निकली।