धनबाद। :देश की आन बान शान ऊंचा रहे इसको लेकर धनबाद में सैल्यूट तिरंगा यात्रा निकाला गया करीब 10 किलोमीटर तिरंगा यात्रा में 130 मीटर तिरंगे के साथ युवक युक्ति हाथ में देश की आन बान शान को लिए भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा धनबाद देश भक्ति माये हो गया कार्यक्रम झरिया से सैकड़ों बाइक के साथ बाइक रैली लेकर धनबाद जिला परिषद मैदान से सैकड़ों की संख्या में महिला और छात्र देशभक्ति गानों के साथ 130 मीटर तिरंगा हाथ में ली है पूरे धनबाद का भ्रमण किया सामाजिक संगठन ने इसको लेकर कहा कि पूरे देश में सलूट तिरंगा निकाला जाए यहां भी सेकड़ो की संख्या में छात्रा महिला पुरुष आज हाथ में तिरंगा लेकर निकले है, मौके पर रमेश पांडे बॉबी पांडे बबलू सहाय फूल जोशी सोनी सिंह सैकड़ों महिलाए बच्चे शामिल हुए