संवाददाता चकाई जमुई । चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। चकाई प्रखंड अंतर्गत लिलुडीह मैदान में आयोजित सीपीएल सीजन 4 के फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया फाइनल मुकाबला टाइगर एलेवन और गुलिस्ता एलेवन के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में उतरी गुलिस्ता की टीम महज 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे टाइगर इलेवन ने 36 रन से गुलिस्तां टीम को हरा दिया और फाइनल कप पर कब्जा जमाया वही विजेता टीम को मुख्य अतिथि चंदन सिंह फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह द्वारा चमचमाती शील्ड एवं ₹31000 की राशि देकर सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता टीम को समाजसेवी राहुल कुमार द्वारा कप एवं ₹21000 देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीपीएल 4 के आयोजन करता गुड्डू उपाध्याय शिवम उपाध्याय संजय कुमार उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य अहम भूमिका निभाई मैच में अंपायरिंग की भूमिका संदीप दास व संजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया इस मौके पर छोटे खान अनिल सिंह पंकज चौधरी अभय पासवान राजूराम अभिषेक कुमार उर्फ गोलू चुन्ना दुबे गौत्तम कुमार जीतू सिन्हा मुन्ना कुमार हर्ष नारायण सिंह साहुल छोटू चौधरी संतोष पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे