ट्रेड रिटेल के तहत व्यापार के कई बारीकियों को छात्र-छात्राओं ने जाना
सरिया (गिरिडीह) रविवार को सरिया स्टाइल बाजार में उत्क्रमित प्लस 2 हाई स्कूल चौबे की छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण ट्रेड रिटेल के तहत दौरा किया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं को व्यापार करने के तरीके, वस्तुओं की गुणवत्ता की पहचान, ग्राहकों की मनोवृति को समझने के तरीके, तथा व्यापार से जुड़ी कई बारीकियों को समझा। इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को ले व्यापार से जुड़े हुए बहुत सारी जानकारियां देख व समझ कर सीख लेते हैं। जिससे उसके आने वाले जीवन में जीविकोपार्जन के लिए सहायक सिद्ध होता है।
इस शैक्षणिक भ्रमण टीम में ज्योति कुमारी, शाहिना परवीन, लक्ष्मी कुमारी, सपना कुमारी, सुधा कुमारी,प्रीति कुमारी, रेशमा खातून, दिव्या कुमारी, गुंजा कुमारी, अंशु कुमारी, जूनेल, सोनाली लखन, तिलक आदि ने भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, जयराम कुमार, अनिश कुमार राय, गिरधारी राणा, भागीरथ ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी है