संवाददाता चकाई जमुई चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। चंदन सिंह फाउंडेशन की एक टीम ने सदर अस्पताल देवघर में भर्ती सड़क दुर्घटना में घायल हुए महेशा पत्थर के दंपति मरीज से मुलाकात किया और हालचाल जाना साथ ही ₹5000 की आर्थिक सहयोग इलाज हेतु मदद की चकाई प्रखंड अंतर्गत महेशा पत्थर गांव निवासी मतियास किस्कु एवं उनकी पत्नी मंझली मरांडी चकाई बाजार से लौटने के क्रम में रघुसार गांव के समीप बाइक की ठोकर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे इस घटना में मतियास किस्कु की पत्नी की पैर बुरी तरह से टूट गई थी जिसका इलाज सदर अस्पताल देवघर में किया जा रहा है वही चंदन सिंह फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह के निर्देश पर फाउंडेशन के सदस्य अनिल सिंह अभय पासवान अभिषेक कुमार उर्फ गोलू ध्रुव कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत घायल दंपति से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना. साथ चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा ₹5000 की आर्थिक सहयोग इलाज हेतु किया गया वही इस सहयोग से मिलने से इलाजरत दंपति के पुत्री बबली किस्कु व अन्य परिजनों ने चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट किया