पटना,. दीघा विधानसभा अंतर्गत खाजपुरा में माननीय मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत दीघा के लोकप्रिय विधायक डॉ संजीव चौरासिया जी के निधि से दूरभाषा भवन से लेकर ए.वी.आर. होटल तक निर्माण हुए नाला एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौक़े पर आस्ट्रिक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार, खाजपुरा और अशोकपुरी के निवासी श्री पंकज कुमार, शेखर जी, सुबोध कुमार, उपेन्द्र जी एव अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ उदघाटन किया गया ॥ इस सड़क के बन जाने से यहाँ के लोगों में काफ़ी ख़ूसी है॥ यहाँ के लोगो का कहना है पटना शहर के अंदर अंदर रोड के निर्माण से बहुत सहूलियत होगी और यह विकास की ओर बढ़ रहे प्रदेश की कहानी को दिखाता है ॥ आस्ट्रिक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे केंद्र पर काफ़ी युवा छात्र इस प्रदेश के अलावे अन्य राज्य से भी आते है उनको इस राज्य में हो रहे विकास की एक तस्वीर मिलेगी ॥