सरायकेला में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज तीन फरवरी से – मनोज चौधरी

सरायकेला :: सरायकेला खरसावां की रत्नगर्भा माटी में विभिन्न खेल प्रतिभाओं के धनी उम्दा खिलाड़ियों की भरमार है जो कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान पर अपनी उम्दा प्रदर्शन के बदौलत मैडल जीत कर कई मौकों पर सरायकेला खरसावां जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं – यह कहना है एवेंजर क्लब,सरायकेला के अध्यक्ष सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी का। इसी क्रम में अपनी उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने हेतु जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एवेंजर क्लब,सरायकेला द्वारा आगामी 3 से 5 फरवरी तक खिलाड़ी बिट्टू पाडिया की पुण्य स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस सबंध में शुक्रवार को क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी की अध्यक्षता में क्लब पदाधिकारियों की एक बैठक हुई ।जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि उक्त टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट बिरसा मुंडा स्टेडियम,सरायकेला में आयोजित होगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की गई एवं क्लब के पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही श्री चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। उक्त टूर्नामेंट में अपनी एंट्री सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर के टीम एवेंजर क्लब,सरायकेला के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से क्लब के राहुल कुमार अमरजीत ठाकुर अमित दरोगा संजीत दरोगा गूड्डू दरोगा रिक्की दरोगा विवेक विशाल गौतम पंडित उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *