गिरिडीह। 30वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तर प्रतियोगिता में सफलता के उपरांत राज्य स्तर पर चयनित होने पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने प्रतिभागी क्लास 9वी के छात्र प्रिंस राज और सहयोगी छात्र असलम को बधाई दी है और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगामी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक अहमदाबाद में होने वाले ” बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस” में भी अपने स्कूल और राज्य को गौरवान्वित करेंगे।स्कूल के साइंस एग्जीबिशन इंचार्ज श्री अर्जुन कुमार ने कहा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन बच्चों में उनकी रचनात्मकता एवं नवाचार सोच के साथ ही वैज्ञानिक रुचि विकसित करने के उद्देश्य से किया जाता है और इस दिशा में स्कूल के सभी विज्ञान शिक्षक बच्चों के साथ निरंतर प्रयासरत हैं। स्कूल के बच्चों में खुशी का माहौल है।