संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी मे सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अभियान के क्रम में यातायात नियमों के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाने के लिए भव्य महिला बाइक रैली का शुभारंभ किया गया । महिला बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए सम्पन्न करायी गयी व इसी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात जयप्रकाश यादव, यातायात पुलिस व एआरटीओ (प्रवर्तन) खीरी रमेश कुमार चौबे की संयुक्त टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर यातायात कर्मियों के सहयोग से प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित व जागरूक किया गया । परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडिकेटर, फाग लाइट लगे होने का सत्यापन कराया गया रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप न लगे सभी वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाकर कुल 255 चालान व कुल ₹350000/- (तीन लाख पचास हजार रु0) शमन शुल्क अधिरोपित किया गया ।