पीलीभीत। शाहजहांपुर की तहसील तिलहर के जैतीपुर हेडिल के ग्राम अमाईपुर संडा का मामला है. प्राइवेट स्तर पर लगे विद्युत कर्मचारी ने ग्राम के एक व्यक्ति से कुछ नोकझोंक होने के कारण पूरे गांव की ही काट दी लाइट कल से लाइट है पूरे गांव की गुल। लाइन मैन को ज़िम्मेदार अधिकारियों का नहीं है भय जिस व्यक्ति के द्वारा लाइट काटी गई है उसका नाम सुशील बताया जा रहा है उसे उच्च अधिकारियों का नहीं है डर अपनी मनमानी के चलते काट दी पूरे गांव की लाइट। उपभोक्ताओं को हरी काफी परेशानी जिम्मेदार अधिकारियों से लगा रहे न्याय की गुहार
Categories: