संवाददाता चकई जमुई – चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। चकाई बाजार निवासी प्रसिद्ध व्यवसाई नंदगोपाल केसरी के निधन पर चंदन सिंह फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह रविवार को उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की बताते चले कि 75 वर्षीय व्यवसायी नन्द गोपाल केशरी का निधन शुक्रवार की रात्रि हृदय गति रुकने से हो गई थी वहीं निधन की खबर स्व0 केसरी की निधन की खबर मिलते ही चंदन सिंह फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह उनके आवास पहुंचे और उनके पुत्र संजीव केसरी पौत्र उज्जवल कुमार केसरी पीयूष कुमार सहित अन्य शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया वही इस मौके पर श्री सिंह जी ने कहा कि स्वर्गीय नंद गोपाल केशरी से हमारा घर का पुराना संबंध रहा है उनका आकस्मिक निधन से काफी से स्तब्ध हूं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ सीएस फाउंडेशन टीम खड़ी है इस मौके पर सीएस फाउंडेशन के सह संचालक विवेक सिंह अनिल सिंह सत्यनारायण केशरी हर्ष नारायण सिंह अभय पासवान अभिषेक कुमार उर्फ गोलू जयप्रकाश केशरी गौरव केशरी छोटू चौधरी सहित अन्य मौजूद थे