संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी के निघासन मानवता के रक्षक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निघासन नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।शोभायात्रा में सबसे आगे महिलायें व बच्चे झाड़ू से मार्ग की सफ़ाई करते हुए चल रहे थे।
उसके पीछे पंज प्यारे तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी चल रही थी। इसके बाद सिख समुदाय के सभी लोग व महिलाएँ कीर्तन करते हुए चल रही थी और बीच बीच में लोग जो बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के जयघोष लगा रहे थे।
Categories: