गया।वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन शराब तस्करों शराब व्यवसायियों शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 6 एक 2023 को फतेहपुर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना अंतर्गत जय मेहता गणेश जी का आरती पक्की सड़क पुल के पास स्थान पर छापामारी करते हुए 200 लीटर शराब जो मोटरसाइकिल की बरामदे करते हुए कपिल चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी एवं विद्यागिरी पिता कैलाश गिरी दोनों ग्राम मेहता को गिरफ्तार किया गया
Categories: