संवाददाता गिरिडीह
बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड के चपुआडीह मुखिया मो शमीम ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र बिशनपूर में कंप कपाती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आंगनबाड़ी बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया । मुखिया मो शमीम ने कहा गर्म कपड़े का वितरण किए जाने से अब बच्चे ठंड से निजात पाएंगे और इसी तरह अगर प्रत्येक वर्ष वितरण किया गया तो बच्चों के प्रति उत्साह बढ़ेगा और पढ़ने वाले बच्चे की संख्या भी अधिक होगी और आंगनबाड़ी केंद्र से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करेंगे। जिससे शिक्षा में बच्चे की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और अधिक संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कहा बच्चो को गर्म कपड़े मिल जाने से सभी के चेहरों पर खुशी आयी। कहा सरकार द्वारा गरीब बच्चों को इस तरह का लाभ मिल जाने से काफी मदद मिलेगा खासकर बच्चों के माता पिता प्रत्येक दिन अपने बच्चों को समय पर आंगनबाडी केंद्र भेजे ताकि नन्हे मुन्ने बच्चो को शिक्षा भी मिलेगा और सरकार द्वारा लाभ भी मिलेगा । मौके पर सेविका सहायिका व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।