लोयाबाद। युको बैंक जोगता शाखा में शुक्रवार को बैंक का 80 वां स्थापना दिवस सह बैंक दिवस मनाया गया।शाखा प्रबंधक गौतम मांजी व बैंक कर्मियों ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बैंक परिसर को बलून से सजाया गया।बैंक दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों ने बैंक के उन्नति एवं बेहतर ग्राहक सेवा का प्रतिज्ञा लिया।इस अवसर पर ग्राहकों को युको बैंक की विभिन्न उत्पादों की जानकारी भी दी।साथ ही ग्राहकों को इंश्योरेंस एवं म्युचुअल फंड के उत्पादकों से भी अवगत कराया गया।ग्राहकों के बीच केक और मिठाई का भी वितरण किया गया।शाखा प्रबंधक मांजी ने बताया कि तेजी से बदलते परिवेश में अपनी क्षमताओं के बढ़ते हुए व्यवसाय में सर्वोत्तम करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर ग्राहक के अलावे बैंक कर्मी पूजा कुमारी,जयन्त कुमार,स्वाति मुन्डू,पारेस कर्मकार उपस्थित थे।