संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी – नवोदय विद्यालय समिति (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ एक स्वायत्त संस्थान) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा- 2023 में पंजीकरण शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। उक्त आशय की जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली के प्राचार्य अजीत कुमार शुक्ला ने दी।
उन्होंने बताया कि 02 जुलाई से कक्षा 06 में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण एवं अधिक जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल https://navodaya.gov.in लॉगिन करे। पंजीकरण पात्रता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उम्मीदवार जो जिले का बोनाफाइड निवासी हो और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ रहे है जहां जेएनवी संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है। सरकारी / सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन करके कक्षा 03 एवं 04 उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए तथा 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच जन्म हुआ हो (दोनों तारीखें शामिल) है।